मंगलवार, 13 दिसंबर 2011

संसद हमले के वो दस साल

आज से ठीक १० साल पहले जब हमारे संसद मैं बैठे सांसद शीत-सत्र में भाग ले रहे थे तब उन्होंने भी सपने में भी नहीं सोचा होगा की उनकी सुरक्षा मैं सेंध हुयी है...जी हाँ इस बार ओर कोई नहीं चंद आतंकियों ने देश के लोकतंत्र का मंदिर कहे जाने वाले सांसद पर हमले कर दिए ओर ये हमले बड़े ही सुनयोजित तरीके से रची गयी थी ओर जब हमला हुआ तब ज्यादातर सांसद उस वक़्त संसद में ही उपस्थित थे...ओर उस समय संसद में उपस्थित जाबांज सुरक्षा-कर्मियों ने अपने जानो की परवाह किये बिना ही अपने प्राणों का बलिदान दिया...ओर इस दौरान दिल्ली पुलिस के ५ कर्मचारी , केंद्रीय सुरक्षा बल की एक महिला सुरक्षाकर्मी ओर संसद के दो गार्ड समेत एक माली को अपनी जान गवानी पड़ी !!पर उन्होंने उन आतंकियों को उनके मंसूबे पर कामयाब होने नहीं दिया ...ओर मौके पर आये ५ आतंकियों को मार गिराया !! इस दौरान मामले की जाँच पड़ताल में अफज़ल गुरु समेत ४ अन्य आरोपियों को दोषी पाया गया ओर उन्हें फाँसी की सजा हुयी पर अफसोश इस बात की ये फांसी अब तक इन लोगो को नहीं हो सकी ओर ये अब तक जिन्दा है ओर राष्ट्रपति से अपनी दया याचिका की भी मांग की है !! ओर वही सफेदपोश जिनको बचाने में ये सुरक्षाकर्मी शहीद हुए आज उनके हत्यारे अपनी दया याचिका की मांग की है जो की राष्ट्रपति के पास विचारधीन पड़ा है !!!आज लोक सभा ओर राज्य सभा के दोनों सदनों ने इस मुद्दे पर गहरा शौक व्यक्त किया ओर तमाम सांसदों ने श्रधांजली अर्पित किया ओर गहरा दुःख प्रकट किया ...पर इस बार इन शहीदों के परिवार से कोई भी व्यक्ति इस संसद में श्रधांजली के दौरान नज़र नहीं आये...जिस हिसाब से लगातार पिछले १० साल से हमारे देश की राजनीती के कारन इन शहीदों का अपमान किया जा रहा है वो अब बर्दाश्त से बाहर है !!!आखिर कब तक हम अपने देश में ऐसे गद्दारों को पाल रखेंगे !!वैसे तो आज कल काफी नेता जनता को ये समझाते हुए देखे जा सकते है की कानून संसद में बनता है न की सड़क पर !!पर जब पिछले कुछ सालो से संसद पर हमला करने वाले आतंकियों को अब तक फांसी नहीं हुयी तो आम इंसान का गुस्सा लाज़िमी है !!ओर इस दौरान अगर आम इंसान सड़क पर बैठता है इन आतंकियों को फाँसी की मांग करने के लिए तब ये नेता बड़े बड़े बाते क्यों बताने लगते है !!!अगर इन नेताओ को उन आतंकियों से इतनी हमदर्दी है तो अपनी सुरक्षा में मिले जवानो को साथ लेकर क्यों चलते है ??आखिर संसद में फाँसी का मुद्दा क्यों नहीं उठाया जाता है ऐसे आतंकी के लिए ?? ओर क्या ये सफेदपोश इतने मतलबी हो गए है की इनकी जान बचानेवाले शहीदों को इनाम के तौर में ये इनके हमलावरों को पाल रखे है !!अरे हम सभी को पता है की कानून संसद में बनता है पर आप जैसे सफेदपोशो के कारन आम जनता सड़क पर उतर जाती है जब आप देश से गद्दारी करना शुरू कर देते है!!इसलिए देश पर हुम्ला या चोट करने वाले को पालने की बजाए उनको उनकी हैसियत बतानी चाहिए ताकि भविष्य मैं ऐसा करने से पहले इन गद्दारों ओर आतंकियों का रूह कॉप सके!!