रविवार, 13 नवंबर 2011

बाल दिवस सिर्फ नाम मात्र के लिए???


हर साल की तरह इस बार फिर बाल दिवस आ ही गया ओर आज के दिन कई छोटे छोटे बच्चे बड़े जिज्ञासा के साथ अपने माँ -पिता से बाल दिवस के बारे मैं पूछ रहे होंगे!! ओर माँ बाप अपने बच्चो को बड़ी बड़ी ज्ञान वर्धक बातें बताना शुरू कर देंगे !पर मेरा सिर्फ एक प्रश्न है उन माँ बाप से जो इन छोटे छोटे बच्चो से इतनी कम उम्र मैं ही इतनी अपेक्षाएं कर बैठते है ....हम मानते है की आज हम विकास कर रहे है पर इस विकास ओर अंधी दौड़ मैं क्या हम इन मासूम बच्चो से उनका बचपन तो नहीं छीन रहे है ? आज जिस हिसाब से अलग अलग टी.वी चेनैल्स के द्वारा आयोजित कराये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों मैं प्रति-भागी के रूप मैं हर माँ बाप अपने बच्चो को जल्द से जल्द कार्यक्रमों मैं डालने की होड़ सी लगा ली हो वही इन मासूमो पर मानो पहाड़ सा टूट रहा हो ..जो उम्र इनके खेल कूदने की हो उस उम्र मैं मानो ये नन्हे फ़रिश्ते अपनी परिवार जानो की अपेक्षाओ को पूरा करने मैं जुट गए है ...ओर इस अपेक्षाओ को पूरे करने के चक्कर मैं अब तक न जाने कितने बच्चो ने अपनी जान तक गँवा दी है...पर इतने के बाद भी माँ बाप के अपेक्षाओ मैं कोई कमी नहीं आ रही है ...आज जिस बच्चो को हम भगवान् का रूप देते थे है वोही बच्चे इस अंधी दौड़ के युग मैं शिकार हो रहे है...ओर अब बात करते है उन माँ बाप की जो की आज तक लड़का ओर लड़की वाले अंध-विश्वास मैं जी रहे है वो माँ बाप जिन्होंने अब तक कितने बच्चो को जन्म से पहले ही मार दिया होगा ओर ज्यादातर इसमें शिकार होने वाली लडकियां ही है जिनका दोष सिर्फ मात्र लड़की के रूप मैं पैदा होना था...मुझे बस ये जानना है की क्या ऐसे माँ बाप भी आज के दिन अपने बच्चो को बाल दिवस के बारे मैं बताएँगे ओर अगर बताते भी है तो क्या उनको उनका ज़मीर बताने देंगे...वास्तविकता ये है की आज इन सब का कोई महत्व नहीं है इन आधुनिक माँ बाप के लिए!!!अगर उनके अन्दर थोडा सा भी इंसानियत बचा है तो वो अब भी वक़्त रहते अपने बच्चो से उनका बचपना न छीने ओर न ही उनपर किसी तरह का अत्यधिक बोझ डाले ....क्यूंकि आज भी कई बच्चे ऐसे है जो अनाथ है ओर जिनका कोई नहीं है इस संसार मैं ओर वो इस जालिम दुनिया वालो के अत्याचारों के शिकार हो रहे है ...आखिर कब तक हम लड़के की चाह मे लड़की की हत्या करते रहेंगे ओर कब तक समाज के इस अंधी दौड़ मैं इन मासूम से बच्चो के बचपन की बलि देते रहेंगे....आयिए इस बार हम बच्चो को ये महसूस कराये की वो सच मैं हमारे ओर आप सबके लिए एक नन्हे फ़रिश्ते है न की कमाई का जरिया !!!क्यों न इस बाल दिवस पर हम ओर आप किसी रोते हुए बच्चो के आँखों से आंसू मिटाए ओर उनका भवीयसा उज्जवल बनाये !!!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें